शनिवार, 19 सितंबर 2015

Amerigo Bonasera, Adarsh Liberal सेक्युलर हिन्दू

Mario Puzo का उपन्यास The Godfather एक कालजयी कलाकृति मानी जाती है । न केवल एक काल विशेष के अमेरिकन अपराध की दुनिया का जिंदा आलेख है, बल्कि रोजाना जिंदगी के व्यवहार, बिजनेस, इत्यादि कई बातों में उसके प्रसंग दृष्टांत से माने जाते हैं । कैनवस बड़ा है, पात्र कई है, और हर कोई 20-30 बार नहीं पढ़ता, फिर भी कोई न कोई पात्र हर पाठक को याद रह ही जाता है।

The Godfather के कट्टर चाहनेवाले तो शीर्षक से ही इस पोस्ट का अंदाज भाँप गए होंगे । बाकियों के लिए जरा सा वर्णन कि बोनासेरा है कौन । तो ये है एक अंतिम विधि के पार्लर का मालिक । मूल सिसिलियन ही है जो अमेरिका में बसा है । गॉडफादर वीटो कोर्लियोन और अमेरिगो एक ही मूल के हैं और गॉडफादर की बीवी ने अमेरिगो कि बेटी को बेटी भी माना है । लेकिन गॉडफादर माफिया है इसलिए अमेरिगो उस से दूरी बनाए रखता है ।

वक़्त यूं आता है कि अमेरिगो की जवान बेटी अपने बॉयफ्रेंड के साथ जब बाहर जाती है तो वो उसे शराब पिलाकर और एक दोस्त के साथ उससे सेक्स चाहता है । वो मना कर देती है तो दोनों लड़के उसे बुरी तरह पीटते हैं। जबड़ा तोड़ देते हैं और अन्यत्र भी घायल कर देते हैं । वो इज्जत तो बचा लेती है लेकिन उसकी हालत बहुत बुरी हो जाती है । बड़े बड़े ऑपरेशन जरूरी होते हैं।

अमेरिगो उन लड़कों पर पुलिस केस कर देता है । न्याय की उम्मीद से कोर्ट पहुंचा अमेरिगो निराश होता है – दोनों लड़के बड़े घरों से हैं और हालांकि जज उन्हें सजा सुनाता तो है लेकिन सजा मुल्तवी रखता है याने लड़के हँसते हँसते घर चले जाते हैं । निराश, टूटा अमेरिगो, प्रतिशोध के लिए गॉडफादर के पास आता है ।

गॉडफादर उसे शालीन भाषा में खरी खरी सुना  देता है कि पहले तो आप कभी नहीं आए। अमेरिगो कहता है कि वो अमेरिका में विश्वास करता है। इस देश ने उसे धनवान बनाया है। उसके बाद वो अपनी बेटी का किस्सा बयान करता है और अपने अपमान को याद कर के रो पड़ता है । बाद में वो गॉडफादर से मांग करता है कि वो उन दो लड़कों को मरवा दे। उसके लिए जितना चाहे उतना धन देने का वादा करता है । गॉडफादर हाथ के इशारे से ही बता देता है कि पैसे का उसे कोई महत्व नहीं है, और वो इस ऑफर को अपमान समझता है ।

‘पुलिस, कोर्ट के पहले ही मेरे पास आते, तो जिनहोने आप के  बेटी को बर्बाद किया है वे आज अपने किए की सजा पा रहे होते। आप जैसे ईमानदार आदमी से कोई दुश्मनी लेने से डरता क्योंकि उन्हें मुझसे निपटना होता । लेकिन मुझे याद नहीं आ रहा कि एक दूसरे को इतने सालोंतक जानने के बावजूद भी आप ने मुझे कभी अपने घर कॉफी पर बुलाया हो । जाने दीजिये, एक बात दोनों साफ साफ समझ लेते हैं, आप को मुझसे दोस्ती चाहिए न थी, और मेरे कर्जदार होने का आप को डर था।

ठीक है, आप की बात को भी समझता हूँ, आप को यहाँ स्वर्ग मिला, धंधा मिला, फला फूला, पुलिस थी जो आप की रक्षा करती थी, तो आप को मेरे दोस्ती की जरूरत महसूस न हुई । कभी मुझसे इज्जत से पेश भी न आए और आज मुझ से न्याय दिलाने को कह रहे हैं। पैसे दे कर खून करवाने कह रहे हैं। ‘  

Bonasera, Bonasera, what have I ever done to make you treat me so disrespectfully? If you'd come to me in friendship, this scum who ruined your daughter would be suffering this very day. And if by some chance an honest an honest man like yourself made enemies they would become my enemies. And then, they would fear you.

We have known each other many years, but this is the first time you've come to me for counsel  or for help. I can't remember the last time you invited me to your house for a cup of coffee, even though my wife is godmother to your only child. But let's be frank here. You never wanted my friendship. And you feared to be in my debt.

बोनासेरा शर्मिंदगी से माफी मांगता है और न्याय के लिए भीख मांगता है। गॉडफादर पसीज जाता है और कहता है कि आप का काम हो जाएगा। बशर्ते, वे लड़के मरेंगे नहीं, आप की बेटी जो जिंदा है । हाँ, उन्हें बराबर सबक जरूर मिलेगा । गॉडफादर अपने सहायक को बुलाकर सूचना देता है और कहता है की देखो, इस काम के लिए लोग ऐसे चुनें जो बहक न जाये। मेरा मतलब है हम खूनी नहीं हैं,  बोनासेरा जो भी हमारे बारे में सोचता हो ...

I want reliable people, people who aren't going to be carried away. I mean, we're not murderers, in spite of what this undertaker thinks...

बात अब तक भी साफ समझ में न आई  हो तो और कुछ कहकर समझनेवाली  भी नहीं। बस इतना कहूँगा कि हिन्दू होना शर्म की बात नहीं है । न ही हिंदुओं से जुड़े रहने में कोई शर्म है । एकता में शक्ति है और शक्ति को ही सम्मान मिलता है । एक उदाहरण देता हूँ । क्या आप को पता है कि अमृतसर का स्वर्णमन्दिर बॉर्डर के कितना करीब है? लेकिन आज तक कभी पाकियों ने गोला या रॉकेट दागने की हिम्मत नहीं की है । आई बात समझ में?

और हाँ, लव जिहाद के बारे में कभी तो पढ़ा ही होगा? और वो प्रसिद्ध जुमला – लड़कों से गलतियाँ हो जाती है – वो भी सुना ही होगा ।

आखिर में आप को बोनासेरा का अर्थ बता देना मेरा फर्ज समझता हूँ । बोनासेरा का अर्थ होता है farewell । याने ईश्वर आप की रक्षा करे।

बोनासेरा, Adarsh Liberal Hindu Secular ! बुद्ध का वचन सदा स्मरें  - संघम शरणम  गच्छामि । 

पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें । किसी बोनासेरा के लिए ये बेहद जरूरी हो सकती है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें